नीमकाथाना--क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से आ रही मूसलाधार बारिश जहाँ किसानों के लिए खुशी लेकर आई है तो वहीं इसके विपरीत कई लोगों के लिए नुकसान का सौदा साबित हुई है।
ग्राम पंचायत खादरा की ढाणी मगरा प्लास की जोड़ी स्थित भींवाराम सैनी पुत्र हीरालाल सैनी के मकानों में बरसात से ऊपर से लेकर नीचे जमीन तक गहरी दरारें आ गई है। जिससे भारी नुकसान होने की जानकारी है। पीड़ित भीमाराम सैनी ने इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि अशोक को अवगत करवाकर उच्च अधिकारियों को जानकारी देकर उचित मुआवजे की मांग की है।खादरा ग्राम पंचायत की प्लास की जोड़ी में बरसात से मकानों में दरारें पड़ी
July 26, 2019