नीमकाथाना-इलाके में बारिश के दिनों अंडरपास में पानी भराव की समस्या को लेकर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा ने मौका मुआयना किया। पानी भरने कि समस्या को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ओर कहा की पानी भराव की समस्या को तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए। वही अधिकारियों को फटकार भी लगाई कि पानी की पानी भराव की समस्या को तुरंत प्रभाव से दूर करे।
जिससे आमजन लोगों को परेशानी का से निजात मिले। अंडरपास में पानी भराव समस्या को लेकर पंपसेट लगाए गए हैं। जिससे बारिश में जमा पानी को तुरंत प्रभाव से निकाला जा सके। ओर जो अण्डरपास में मिट्टी एव कीचड़ जमा है उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। वहीं इससे पूर्व उपखंड अधिकारी ने आरओबी के दोनों तरफ सर्किल बनाने को लेकर होटल के पास जगह की नपती करवाई और मौका मुआयना किया गया।अंडरपास में भरे पानी को लेकर एसडीएम ने मौका मुआयना किया, सर्किल की नपती भी करवाई
July 20, 2019