नीमकाथाना--करणपुरा, तिवाड़ीकाबास, ढाणी हुल्डान व नृसिंहपुरी में आयी मूसलाधार बारिश के कारण मकानों में आई दरारों के कारण बेघर हुए पीड़ितों की नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी ने पटवारी त्रिलोकचंद को बुलाकर मौका मुवायना करवाया। वही मौके की रिपोर्ट के आधार पर सरकारी सहायता दिलाने के लिए आश्वस्त किया। ग्राम करणपुरा में हुई मूसलाधार बारिश के कारण गिरधारीलाल सैनी, मस्तराम सैनी एवं रोहिताश सैनी के मकानों में दरारें आ गई थी।
जिसको लेकर सरपंच गोपाल सैनी, समाजसेवी तेजपाल सैनी बीते कल अलसुबह से ही पीड़ितों के साथ मुस्तैद रहे। नृसिंहपुरी पटवारी त्रिलोकचंद बुलाकर पीड़ितों के मकानों का मौका मुआयना करवाकर रिपोर्ट को उच्च प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने के लिये कहा। मौके मुयायना के दौरान गांव के भोमाराम जागीरदार, नागरमल सैनी, रामावतार सैनी-बड़तला, पूरणमल सैनी,गोकुल सीएम-बड़तला, प्रभातराम सैनी-बन्धाला, सुरेश सैनी, विजेश सैनी सहित अनेक ग्रामीनप्रबुद्धजन मौजूद रहे।करणपुरा में पटवारी ने मकानों में आई दरारों का मौका मुआयना कर रिपोर्ट भेजी
July 29, 2019