नीमकाथाना-वन क्षेत्र में रविवार को संभागीय वन संरक्षक जयपुर अमरसिंह गोठवाल ने वन विकास कार्यो का निरीक्षण किया।
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गोठवाल ने वनपाल नाका टोड़ा का निरीक्षण कर वानपाल रविसिंह को क्षेत्र में किसी प्रकार की गैर वानिकी गतिविधि नहीं होने के लिए पांबद किया। इसके बाद एएनआर दीपावास 50 हैक्टर नवीन वृक्षारोपण का निरीक्षण किया व निर्देशित किया।
वर्षा ऋतु का भरपूर फायदा लेने के लिए वृक्षारोपण में सभी आपरेशन अविलंब संपादित करवाए व साईट इंचार्ज सुनिश्चित करे। वृक्षारोपण में चराई आदि ना हो। साथ वन क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध खनन, अवैध कटान, चराई एवं अवैध अतिक्रमण, परिवहन आदि ना हो। इस दौरान उपवन सरंक्षक सीकर विजय शंकर पांडेय, सहायक वन संरक्षक सीकर वीरेन्द्र सिंह कृष्णियां, वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ एवं पाटन वन अधिकारी संदीप लाॅयल आदि मौजूद रहे।