नीमकाथाना-- बस डिपो जो पिछले 15 सालो से बन्द पड़ा है। डिपो को चालू करने के लिए आज खेतड़ी डिपो के मुख्य प्रबन्धक ने सुबह विधायक मोदी के साथ निरिक्षण किया। बस स्टैण्ड पर आवश्यक सुविधाएं एवं सुधार करके आगामी 15 दिवस में इसे आम जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा।
जिससे यात्रीयों को हो रही भारी परेशानी से निजात मिल सकेगी। राजस्थान रोडवेज की सभी बसे जो नीमकाथाना होकर गुजरती है वह बस स्टैण्ड पर आकर जाएगी। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष त्रिलोक दिवान, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सलीम खान, नगरपालिका एईएन मनीष सिंह, जिला पार्षद प्रवीण जाखड़, सुरेश यादव, अशोक ढिलाण सहित कई लोग उपस्थित रहे।बन्द पड़े बस स्टैंड को शुरू करवाने को लेकर विधायक मोदी ने निरीक्षण किया
July 28, 2019