गणेश्वर-- मंगलवार शाम को सदर थाना अधिकारी कमल कुमार गणेश्वर के गालव गंगा तीर्थ धाम पर पहुंचे। तीर्थ धाम पर चल रहे सावन मेले को लेकर दौरा किया। थाना अधिकारी ने शिकायत पर ठेलों वालो को भी पाबन्द कर दिया गया है। ग्रामीणों ने थाना अधिकारी से तीर्थ धाम पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर अपील की है।
ग्रामीणों ने बताया कि तीर्थ धाम पर दोपहर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। वह यहां पर कार्यकर्ताओं से बदसलूकी से व्यवहार करते हैं। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी ग्रामीणों ने मांग की है। थानाधिकारी ठेले वालों से अतिक्रमण न करें इसके लिए सभी को पाबंद कर दिया है।सदर थाना अधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर ठेलो वालो को किया पाबन्द
July 31, 2019