नीमकाथाना- मावंडा में बालाजी फाटक पर बरसात आने से अंडरपास में पानी भर गया था। जिसमें निजी बस फंस गई। ग्रामीणों ने सीढ़िया लगाकर सवारियों को बाहर निकाला। था। मंगलवार को प्रशासन की ओर से दो पम्प सेट लगाये इन पम्प सेटों से अण्डरपास में भरा पानी को निकाला जाएगा जिससे लोगो को अब समस्या के समाधान से निजात मिल सकेगी।
अंडरपास में पानी भराव से कल एक बस पानी मे फंस गई थी बस में करीब 40 से अधिक सवारियो को ग्रामीणो ने सीढ़ी लगाकर अपनी जान जोखिम में डालकर बस से बाहर निकाला था। इससे पहले भी एक स्कूल की बस फंस जाने से स्कूली बच्चे को जान जोखिम में डालकर बचाया गया था। अण्डरपास में रोज रोज हो रहे हादसे अंडरपास की समस्या का अस्थाई समाधान प्रशासन की ओर से करवाया गया।
अंडरपास में पानी भराव से कल एक बस पानी मे फंस गई थी बस में करीब 40 से अधिक सवारियो को ग्रामीणो ने सीढ़ी लगाकर अपनी जान जोखिम में डालकर बस से बाहर निकाला था। इससे पहले भी एक स्कूल की बस फंस जाने से स्कूली बच्चे को जान जोखिम में डालकर बचाया गया था। अण्डरपास में रोज रोज हो रहे हादसे अंडरपास की समस्या का अस्थाई समाधान प्रशासन की ओर से करवाया गया।