नीमकाथाना- वन क्षेत्र पाटन रेंज में मादा पैंथर का बच्चा मिला। जो बारिस में भीग रहा था । जो बरसात की वजह से बीमार लग रहा था। जिसको सूचना पर पाटन रेंज में मोहम्मद शरीफ व तैयब हुसैन बच्चे को लेकर आये। पाटन वन अधिकारी नही होने पर सीकर उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडेय के निर्देशन पर नीमकाथाना रेंज के वन अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुँचे।
जहाँ रेस्क्यू कर शावक को बकरी का दूध पिलाया गया। नीमकाथाना रेंज लाकर फोरेस्टर रविसिंह भाटी, फोरेस्टर राकेश मीणा की संयुक्त टीम गठित करके तत्काल ही जयपुर चिड़ियाघर में भिजवाया गया। शावक करीब दो या तीन दिन का ही बताया जा रहा है। जयपुर में शावक का चिकित्सकों द्वारा ईलाज किया जा रहा है।