पाटन--वनभूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही कराने को लेकर शिकायत की गई। जानकारी के अनुसार ग्राम विहार में खसरा नंबर 1164 में रामेश्वर लाल पुत्र सुरजाराम गुर्जर द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण करके मकान बनाए गए थे। इसकी शिकायत करने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी पाटन द्वारा विगत वर्ष को कार्यवाही करते हुए अतिकर्मी द्वारा वन भूमि पर बनाए गए उक्त मकान को हटाने का आदेश दिया हुआ था एवं वन विभाग की संपत्ति होने के संबंधी नोटिस भी चस्पा कर अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए। लेकिन आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। 24-07-2018 को न्यायालय अपर जिला कलेक्टर द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के आदेश हुए थे किंतु न्यायालय जिला कलेक्टर द्वारा 28-02-2019 को उक्त प्रकरण में मौके की यथास्थिति बनाए रखने के लिए आदेश भी स्थगित कर दिया गया। वन विभाग द्वारा लंबे दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं की। दिनांक 17-07-2019 को सात दिवस में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। आदेश देने के बाद अतिक्रमण नहीं हटाया और ना ही वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिससे वन विभाग पर मिली भगत का आरोप लगाया।
वन विभाग की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटाने को लेकर शिकायत की
July 26, 2019