नीमकाथाना-- अंडरपास संघर्ष समिति ने कारगिल दिवस पर धरना स्थल से लेकर शहीद जे पी यादव पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समिति के संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि कारगिल युद्ध के 20 साल पूर्ण होने होने पर कारगिल शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की गई।
जेपी यादव पार्क में कारगिल शहीद अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान शहीद पिता सावल राम यादव ल, पूर्व सैनिक सूबेदार पूर्ण सिंह, संतोष, मुनेश, बलदेवसिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूर्ण होने पर संघर्ष समिति ने श्रदांजलि दी
July 26, 2019