नीमकाथाना--रायपुर में अमर शहीद जलियांवाला बाग हत्याकांड का प्रतिशोध लेने वाले उधम सिंह की श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम पर उधम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर वृक्षरोपण का कार्य किया गया। जिसमें बरगद अशोक गुल्लर सहित अनेक पेड़ लगाए गए व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पार्क में पौधे लगाए।
शहीद उधम सिंह, भगत सिंह बाबा साहब अंबेडकर एवं फुले साहब के पद चिन्हों पर चलने की प्रतिज्ञा ली। राजस्थान बन्द के तहत गुरुवार सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होकर विरोध करने की अपील की। इस दौरान गिगराज वर्मा, श्योदान वर्मा, शुभम चोपड़ा, सरजीत वर्मा, राजेन्द्र सैनी, बीरबल वर्मा, विकास वर्मा, मुकेश धर्मपाल सहित दर्जनों ग्राम के युवा साथी मौजूद रहे।उधम सिंह को श्रदांजलि देकर पेड़ लगाए
July 31, 2019