नीमकाथाना-निकटवर्ती करणपुरा में महात्मा ज्योतिबा फुले युवा संगठन एवं सेवा संस्थान गुहाला नृसिंहपूरी डेहराजोड़ी और शहीद उधमसिंह यूथ क्लब के संयुक्त तत्वधान में राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद मदन लाल सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपस्थित युवाओं ने सैनी की जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
श्रदांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी तेजपाल सैनी ने कहा कि मदनलाल सैनी अपने व्यक्तित्व एव सर्वसमाज हितेषी, प्रखर वक्ता एव अपनी मधुर वाणी की बदौलत हमेशा याद किये जायेंगे। आज मुझे बहुत दुख है कि वे हमारे बीच नही रहे। श्रदांजलि सभा के दौरान सैनी को दो मिनट का मौन धारण कर श्रदांजलि दी गई। इस दौरान महंत राजेंद्रदास महाराज, भोलाराम सैनी,पूरणमल सैनी, नरेंद्र सैनी, रामसिंह खडोलिया, विनोद सैनी, महेंद्रसिंह खडोलिया, महिपाल सैनी, संदीप सैनी, विक्रम सैनी, राजेश सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।करणपुरा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एव राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी को श्रदांजलि दी
July 01, 2019