गणेश्वर--निकटवर्ती गांव घाटा के मोकाजी धाम के जोहड़े पर श्रमदान किया गया। ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत यह अभियान चलाया गया।
अभियान में जोहड़े की सफाई कर उसे समतल किया अब बारिश का पानी बचाया जा सकता है इस श्रमदान में सरपंच प्रतिनिधि सुभाष मीणा रोहिताश माया देवी श्रीराम उपस्थित थे।जल शक्ति अभियान के तहत किया श्रमदान
July 27, 2019