विधायक मोदी ने विस में स्वास्थ्य सेवाओं की मांग रखी

Jkpublisher
नीमकाथाना- क्षेत्र के विधायक सुरेश मोदी ने क्षेत्र मेंं हो रही स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं पर विधानसभा में सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए मातृ शिशु अस्पताल, शाहपुरा रोड़, रियासत कालीन छावनी अस्पताल एवं ग्राम बिहार में डिसपेन्सरी को जिन्हे पूर्व सरकार ने बन्द कर दिया था।
जनहित में पुनः चालू करवाने का मुद्दा उठाया। चला अस्पताल भवन में आई दरारों के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है सरकार शीघ्र मरम्मत करवाये। नीमकाथाना खनन क्षेत्र एवं राज मार्गो से जुड़ा होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त लोगो की अस्पताल में आवक अधिक रहती है परन्तु 100 कि.मी. से पहले ट्रोमा सुविधा नहीं मिलती अतः नीमकाथाना में ट्रोमा सेन्टर स्वीकृत करें व डिजीटल एक्सरे एवं रंगीन सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाते हुए क्षेत्र के अस्पतालों में स्टाफ की कमी को पूरी की जावे। जिससे बिमार व्यक्ति को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सके।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !