गणेश्वर-गालव गंगा तीर्थ धाम पर सावन के दूसरे दिन ही बदमाशों ने अपनी दादागिरी शुरू कर दी। जानकारी के अनुुुसा ररहरियाणा के बदमाशों ने पहले तो कुण्ड में खूब उत्पाद मचाया फिर वहा अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे।
|
शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा |
बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने सदर थानाधिकारी कमल कुमार को सूचना दी। सदर थानाधिकारी मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं बदमाशों में से छह बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीन बदमाश व एक टेंपो को जप्त कर लिया और बदमाशों को पुलिस थाने ले गई।