नीमकाथाना/भूदोली-भूदोली गाँव के सीआरपीएफ जवान की यूपी के शिकोहाबाद में ट्रेन से गिरने से मोत हो गई थी। जिसका शव देर रात तक पैतृक गांव पहुँचेगा। बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
|
सीआरपीएफ जवान सिकन्दर सिंह |
जानकारी के अनुसार भूदोली गाँव के जवान सिकन्दर सिंह राजपूत पुत्र धर्मसिंह झारखंड सीआरपीएफ में तैनात था। जवान छुट्टी लेकर अपने घर आ रहा था। रास्ते मे ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। जवान अपने परिवार में इकलौता पुत्र था जिसके दो साल पूर्व पिता की मृत्यु हो गई थी। जवान के परिवार में माँ, पत्नी और दो साल का पुत्र है। जवान की मौत की जानकारी होते ही गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से जगह ग्रामीण इकठ्ठे होकर शव का इंजतार कर रहे है। दूर दराज से रिश्तेदार पहुँचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे है।