नीमकाथाना-सदर थानान्तर्गत गांवड़ी के ढाणी ज्योशीवाली में एक परिवार के दो पक्षों में मारपीट होने के मामलें में आरोपियों की गिरफ्तारी व उचित कार्यवाही नहीं करने पर जिला कलैक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित बालूराम सैनी ने बताया कि बड़ा बेटा रामनिवास सैनी जो राजकीय विद्यालय गणेश्वर में पीटीआई पद पर कार्यरत हैं। जिसने 13 जूलाई को दो बजे चैथी बार लौहे का सरिया लेकर अपने परिवार के सौरभ सैनी बेटी अंजू, मीनू व अन्नू और पत्नी चैत्या देवी धारदार हथियारों के साथ घर में घुसकर मारपीट करके घायल कर दिया। इससे पहले भी तीन बार इसी तरह मारपीट की थी। जिसकी सूचना सदर थाने में लिखित में दी गई थी। लेकिन उक्त आरोपियों के प्रति कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। क्योंकि उक्त आरोपी राजनैतिक पहॅुच वाला एवं आर्थिक स्थिति से संपन्न होने के कारण मामले को दबा देते हैं। जिससे उसके हौंसले बुलंद हो रहे हैं। उक्त आरोपी हमें जान से मारने की धमकियां देता हैं। हमारे साथ हर 15-20 दिनों से मारपीट करता रहता हैं। मकानों से बाहर निकालकर खुद का अधिकार करना चाहा रहा हैं। ज्ञापन में मांग की है कि अपराधिक प्रवृति के बेटे से बहुत परेशान हो रहे हैं। भविष्य में मौका पाकर कभी भी जान से मार सकता हैं। और साथ ही हमारी जमीन पर बनाए गए मकानों की छत नहीं डालने दे रहा हैं। जिससे बरसात के मौसम में बाहर रहने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं। जिसको तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करवाया जाकर मकानों की छत डालने का आदेश किया जावें।
मारपीट में आरापियों की गिरफ्तारी एवं उचित कार्यवाही को लेकर पीड़ित ने जिला कलैक्टर व एसपी से लगाई गुहार
July 30, 2019