नीमकाथाना-ई-मित्र संचालकों ने सरकार के खिलाफ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व में ई मित्र संचालकों ने ईमित्र खुले हुए थे उनको बंद करवाया। और शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुॅचे।
जहां नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया। ईमित्र संचालकों ने बताया कि राज्य सरकार व ई मित्र के बीच में से अनुपयोगी एलएसपी को हटाकर सरकार से भी ईमित्र कियोस्क के साथ एग्रीमेंट करें ई मित्र को पे कमिशन पर्याप्त वृद्वि करें ताकि इन मित्र संघ चालक अपने परिवार का पालन करें। 181 टोल फ्री नंबर की शिकायत तुरंत प्रभाव से बंद की जाए विभाग द्वारा निष्पक्ष जांच की जाए। इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के ईमित्र संचालक मौजूद रहे।ई-मित्र संचालकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
July 15, 2019