राजस्व ग्रामों को यथावत रखने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

Jkpublisher

जल्द मांगों को नहीं माना गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
नीमकाथाना- राजस्व ग्राम पंचायत राणासर को ग्राम पंचायत आगवाड़ी में यथावत रखने तथा राजस्व ग्राम खुड़ालिया व चरणसिंह नगर को ग्राम पंचायत सिरोही में यथावत रखने को लेकर सैकड़ो ग्रामीणो ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद तहसीलदार बृजेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है की राणासर ग्राम पंचायत आगवाड़ी एवं खुडालिया, चरणसिंहनगर ग्राम पंचायत सिरोही में आते है।
इनको प्रस्तावत नई पंचायत बनाने के लिए पंचायत राजनगर में लगाकर इसका ग्राम पंचायत मुख्यालय राजनगर बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया। जो कि गलत है। ग्रामीणो का कहना है कि राणासर को आगवाड़ी में व खुडालिया चरण सिंह नगर को सिरोही पंचायत में यथावत रखा जाए। ग्रामीणो का कहना है कि जल्द मांगे नही मानी गई तो उग्र आंदोलन करेंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक आवास पर भी नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया और विधायक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल आगवाड़ी, जयप्रकाश कस्वा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !