संघर्ष समिति का 41 वें दिन भी धरना जारी रहा
नीमकाथाना- फ़ाटक नंबर 76 पर अंडरपास चालू कराओ संघर्ष समिति का 41 वें दिन भी धरना जारी रहा। शनिवार को पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमसिंह बाजौर धरना स्थल पहुंचकर संघर्ष समिति को समर्थन दिया। बाजौर ने कहा अंडरपास की जगह ओवरब्रिज बनना चाहिए था। इसके लिए हमने पहले भी प्रयास किये थे। लेकिन नगरपालिका ने सहयोग नही किया। जिससे आज लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूमि अधिग्रहण के लिए पूर्व में राज्य सरकार मुआवजा देने के लिए तैयार थी। लेकिन नगरपालिका की मंशा ठीक नही होने के कारण आज तक भूमि अधिग्रहण नही हो सकी। जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मामले को लेकर बाजौर ने पूर्ण रूप से पालिका अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया। अण्डरपास चालू करवाने के लिए जो भी प्रयास होंगे करेंगे चाहे इसके लिए बड़ा आंदोलन भी करना पड़ा तो करेंगे।
पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने समिति को समर्थन दिया |