पाटन -रामपुरा बेगा की नांगल के आशीष पुत्र अमर सिंह यादव का नीट में चयन हुआ है।
आशीष का नीट में चयन होने पर रामपुरा बेगा की नांगल के लोगों ने बधाई दी है। आशीष ने इसका श्रेय अपने माता पिता व चाचा बबलू सिंह यादव को दिया है। आशीष ने युवा वर्गों को संदेश देते हुए कहा है कि पढ़ाई हमेशा ध्यान लगाकर पढ़ना चाहिए ताकि आप लोगों को सही समय पर मंजिल मिल सके।
आशीष यादव |