पाटन- इलाके के ग्राम डोकन में मंगलवार को उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने इलाके की खानों में हो रही हैवी ब्लासिं्टग, बेरा की ढाणी में जाते पेयजल संकट तथा डोकन बस स्टैंड पर चारागाह भूमि में बने मकानों को आबादी क्षेत्र में परिवर्तित करने सहित कई समस्याएं उठाई। बैठक में नायब तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीएसओ महेंद्र यादव समेत अनेक विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपखंड अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
July 16, 2019