गणेश्वर-गांव में रैली निकालकर पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया एवं 400 से अधिक पेड़ वितरित किए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली निकाली गई। ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह व सरपंच प्रतिनिधि छाजूराम यादव द्वारा 400 से अधिक पौधे वितरित किए गए।
सरपंच प्रतिनिधि छाजूराम यादव ने बताया कि आज एक परिवार का हर नागरिक को कम से कम 7 पौधे लगाने चाहिए व उनकी देख भाल करनी चाहिए इस कार्यक्रम में प्राचार्य पवन कुमार शर्मा बुदराम रामनिवास राकेश यादव नरेश यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।रैली निकालकर 400 पेड़ किये वितरित
July 12, 2019