गणेश्वर- सोमवार को जल शक्ति अभियान के तहत प्रभात फेरी रैली का हुआ| रैली को हरी झंडी प्राचार्य पवन शर्मा व ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने दिखाई|
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्य मार्गो से रैली निकाली व आगरी दीपावास में भी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया| ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक क्षेत्र में पेड़ में पेड़ क्षेत्र में पेड़ में पेड़ लगाएं| लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक करें पानी व्यर्थ न बताएं जल को संचय करें |इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि छाजू राम यादव आशीष शर्मा ओमप्रकाश शर्मा व स्कूल का समझ स्टाफ मौजूद रहा|जल शक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली रैली निकाली
July 15, 2019