पाटन- उपखंड की ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल गौरव पथ सड़क स्वीकृत होने के बावजूद भी विगत 8 माह से गौरव पथ सड़क से वंचित हैं। पूर्व भाजपा सरकार द्वारा गौरव पथ सड़क की स्वीकृति तो दे दी गई थी परंतु उसी दौरान सरकार बदल जाने से गौरव पथ सड़क नहीं बन पाई। वर्तमान कांग्रेस सरकार के 8 माह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। 24 जून को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में रामपुरा बेगा की नांगल से पंचायत समिति सदस्य व प्रतिपक्ष नेता सुरेश यादव ने विधायक को अवगत करवाया था इस पर विधायक ने साधारण सभा की बैठक में गौरव पथ सड़क शीघ्र बनवाने का वायदा किया था।
रामपुरा बेगा की नांगल ग्राम पंचायत गौरव पथ सड़क से वंचित |