पाटन--हिस्ट्रीशीटर राजु रैला हत्या काण्ड में पाटन पुलिस को रविवार को एक ओर बङी कामयाबी हाथ लगी है। पाटन पुलिस ने राजु रैला हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर व 5000 के ईनामी बदमाश महेंद्र पुत्र शिवराम बोपिया व सह अभियुक्त महेंद्र पुत्र गोदाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस. सेंगाधिर के निर्देशानुसार एसपी डॉ गगनदीप सिंगला के आदेशानुसार व विशेष मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व सीओ रामवतार सोनी के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।
जिसमें थानाधिकारी नरेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल हरिराम, शंकरलाल, कुलवीर एवं ओमप्रकाश ने आरोपियों की तलाशी कोटपूतली अलवर बहरोड दिल्ली गुड़गांव विशाखापट्टनम जयपुर नागौर कोटा टोंक व रतलाम में दबिश देकर दोनों आरोपियों का पीछा करके ईनामी मुख्य अभियुक्त महेंद्र व सह अभियुक्त महेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास हत्या में काम मे ली गई डीआई जीप, लाठियां व लोहे के पाईप बरामद किए गए है। आरोपी महेंद्र पुत्र शिवराम के पाटन थाने में करीब एक दर्जन मामले विचाराधीन है। गौरतलब है कि राजु रैला की हत्या 15 जून को कर दी गई थी। जिसमें पाटन पुलिस आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।हिस्ट्रीशीटर राजू रैला हत्याकांड के मामले में पाटन पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार
August 25, 2019