नीमकाथाना-कोतवाली पुलिस ने शहर में दिन में हुई नकबजनी की बड़ी वारदातों का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल उपाधीक्षक रामवतार सोनी के निर्देशों पर थानाधिकारी कमल कुमार, एसआई विजय तिवारी, महेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र,संजय कुमार, कर्मवीर यादव की टीम गठित की गई। टीम ने शहर में नकबजनी की बड़ी वारदातों का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल 2019 को कर्मवीर सिंह निवासी एडवोकेट कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी मेरे मकान में अज्ञात चोरों द्वारा मेन दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सामान को बिखेर दिया तथा अलमारी में रखे करीब ₹20000 नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
आरोपी |