भूदोली(अशोक स्वामी)- भूदोली के घाटावाला जोहड़े में 11 हजार केवी लाइन का तार टूटने जाने से भैंस की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वार्ड नं 07 स्वामियों के मोहल्ला निवासी शंकरलाल मीणा की भैंस नजदीकी घाटावाला जोहड़े में चर रही थी। तभी अचानक विभाग की लापरवाही से 11 हजार केवी लाइन का तार टूटकर भैंस पर गिर गया।
जिससे करंट लगने से मोके पर मौत हो हो गई। सूचना पर सदर पुलिस मय जाब्ते मोके पर पहुचे। घटना का मौका मुआयना किया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित बीपीएल परिवार से है सरपंच ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को लिखित पत्र देकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है।घाटावाला जोहड़े में 11 हजार लाईन का तार टूटने से भैंस की मौत, ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, उचित मुआवजे की मांग
August 25, 2019