नीमकाथाना- इलाके के डाबला अण्डरपास में पानी में सवारियो से भरी बस फंस गई। बस को टेक्टर एव लोगो की मदद से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार बस सिंघाना से जयपुर जा रही थी तभी डाबला अण्डरपास में पानी मे बस फंस गई।
टैक्टर एव लोगो की मद्दत से बस को बाहर निकाला गया तब जाकर सवारियो ने राहत की सांस ली। बस में करीब 40 से 50 सवारियां थी। बारिश से अण्डरपास में पानी जमा हो जाने से रास्ता अवरुद्ध हो जाता है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।डाबला के अंडरपास में भरे पानी मे सवारियों से भरी बस फंसी, लोगों की मदद से निकाला बाहर
August 17, 2019