नीमकाथाना-गुहाला में पुलिस चौकी परिसर में रविवार को सदर थानाधिकारी कमलकुमार की अध्यक्षता में ईद के त्योंहार को लेकर सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर आपसी भाई-चारा एवं सदभावना रखने का आव्हान किया गया।
इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी अधिकारी सीताराम यादव ने क्षेत्र में शांति कायम करने हेतु आमजन से सहयोग की अपील की। नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी, गुहाला सरपंच प्रतिनिधि दिनेश शर्मा ने क्षेत्र में फैल रही चोरियों व असामाजिक तत्वों व्दारा की घटनाओं के बारे में चिंता जताते हुए थानाधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर समाजसेवी तेजपाल सैनी, शीशपाल सैनी, कांस्टेबल अशोक कुमार, हेमराजसिंह, अब्दुल रसीद, रामकिशोर कुमावत, करणसिंह, गिरधारीलाल, राजेन्द्र चेजारा, कमलेश, हाजी रुस्तम अली, कालू, सुरेश, दिनेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।गुहाला में ईद को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित
August 11, 2019