गणेश्वर--गांव के समीप ढाणी बरियाला में रविवार दोपहर को बाइक पर बकरी ले जा रहे 2 युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार एक मकान के सामने खेतो में चर रही बकरी को बाइक सवार उठाकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पास में बैठी महिला उमेद कवर ने देख लिया शोर मचाने पर कुछ लोगो ने चोरो को पकड़ लिया।
एक युवक को बाइक से उतार लिया दूसरा युवक बाइक पर सवार होकर भाग निकला। थोड़ी दूरी चलने पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को 108 एम्बुलेंस द्वारा कपिल अस्पताल पहुचाया। दूसरे युवक को पकड़कर पूछताछ के लिए सदर थाना ले गई।गणेश्वर में बकरी उठाकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
August 05, 2019