आरटीआई एक्टिविस्ट के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

Jkpublisher

नीमकाथाना- कस्बे के वार्ड नंबर 5 में फाटक नंबर 77 के पास शनिवार को चोरों ने दिनदहाड़े मकान में घुसकर हाथ साफ किया। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। आरटीआई कार्यकर्ता श्रवण सिंह ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे मार्केट काम से गया था रात 10:00 बजे घर पहुचा।
दरवाजे खुले हुए देेेखा तो सामान इधर उधर बिखरा हुआ था और  बेड का बिस्तर  अस्त व्यस्त, बक्से से कपड़े बाहर पड़े हुए थे। दीवार पर लगी एलइडी टीवी गायब थी। मकान में रखी नगदी भी लेे गए। चोरी की सूचना मिलते ही आसपास के परिचित एकत्रित हो गए। चोरी को लेकर पुलिस थाना कोतवाली में सूचना दी जिसपर कोतवाल कमल कुमार मय जाब्ते घटना स्थल पहुँचे। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य सबूत जुटाकर मौका मुआयना किया। पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !