प्रशासनिक अधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए किए दौरे
नीमकाथाना-छात्रसंघ चुनावों के लिए मंगलवार को शहर के तीनों महाविद्यालयों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुए। सुबह 8 बजे से शुरू होकर 1 बजे मतदान समाप्त हुए। सभी मत पैट्टियों को सदर थाने में कड़ी सुरक्षा में रखवाया गया। राजकीय सेठ नंदकिशोर पटवारी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए चार उमीदवारों के पक्ष में मतदान हुए। जिनमें सर्वसमाज के कुलदीप चौधरी, छात्र विकास मोर्चा विनोद कुमार सैनी, सोनू मीणा एवं हंसराज गुर्जर के बीच मुकाबला रहा।
कॉलेज में कुल 5 हजार 26 मतदाता है। जिनमें कुल 2164 मतदाताओं में 1565 छात्र एवं 599 छात्राओं ने मतदान किया। कुल 43.06 प्रतिशत मतदान रहा। वहीं राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में एनएसयूआई से सुनीता गुर्जर व एबीवीपी से तनू सैनी के बीच सीधा मुकाबला हुआ।नीमकाथाना-छात्रसंघ चुनावों के लिए मंगलवार को शहर के तीनों महाविद्यालयों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुए। सुबह 8 बजे से शुरू होकर 1 बजे मतदान समाप्त हुए। सभी मत पैट्टियों को सदर थाने में कड़ी सुरक्षा में रखवाया गया। राजकीय सेठ नंदकिशोर पटवारी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए चार उमीदवारों के पक्ष में मतदान हुए। जिनमें सर्वसमाज के कुलदीप चौधरी, छात्र विकास मोर्चा विनोद कुमार सैनी, सोनू मीणा एवं हंसराज गुर्जर के बीच मुकाबला रहा।
महाविद्यालय में 2216 मतदाताओं मे से 738 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। जिनमें कुल 33.30 प्रतिशत मतदान रहा। राजकीय सीताराम मोदी संस्कृत शास्त्री कॉलेज में लोकेश कुमार शर्मा व कमलेश कुमार गुर्जर के बीच मुकाबला हुआ। कुल 119 मतदाताओं में से 90 विद्यार्थियों ने मतदान किया। जिनमें कुल 76 प्रतिशत मतदान रहा। 52 छात्र एवं 38 छात्राओं ने मतदान का प्रयोग किया।
शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रही। एसडीएम अंजू शर्मा, एएसपी दिनेश अग्रवाल, डिप्टी रामवतार सोनी, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, बीडीओ राजूराम सैनी, पाटन नायब तहसीलदार सतवीर यादव व पाटन बीडीओ रेखारानी व्यास ने दौरा कर प्रशासनिक व्यवस्था सम्भाल रखी थी।
वही कानूनी व्यवस्था को शहर कोतवाल कमल कुमार, सदर थानाधिकारी मनीष शर्मा सहित पांचों थाने के थानाधिकारियों सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात रहे। फर्जी मतदान करने में एक युवक को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया। 28 अगस्त 2019 को चुनावों का परिणाम जारी होगा।