बावड़ी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, तैराकों कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर अस्पताल में रखवाया शव

Jkpublisher
नीमकाथाना- निकटवर्ती पाटन के ग्राम सोहनपुरा में डूंगा की नांगल में स्थित बावड़ी में नहाते समय युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बावड़ी में करीब 30 फुट पानी हुआ था। उसमे दोपहर को नहाने के लिए सोहनपुरा निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र कैलाश चंद उम्र 28 वर्ष उतरा था।
वापस नहीं आने पर बाहर पड़े हुए कपड़ों एवं खड़ी मोटरसाइकिल को देखकर स्थानीय ग्रामीण ने बावड़ी में डूबने की पतन पुलिस को सूचना दी। जिसपर पुलिस मौके पर पहुँची। स्थानीय तैराको की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद रात 8 बजे शव को बाहर निकाला गया। शव को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !