तहसीलदार व सदर थाना अधिकारी मौके पर पहुँचे, अस्पताल में रखवाया शव
रिश्तेदारी में सवामणी के कार्यक्रम में आया हुआ था मृतक
नीमकाथाना-निकटवर्ती ग्राम लादी का बास में जोहड़ में नहाते समय युवक की डूबने से मौत का मामला सामने आया है। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सदर पुलिस थानाधिकारी मनीष शर्मा मय जाब्ते मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार बृजेश गुप्ता भी मौके पर पहुचे। 4 गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार जैनपुरबास तन बहरोड़ अलवर निवासी धारासिंह पुत्र पप्पूलाल गुर्जर(20) लादी का बास में अपने रिश्तेदारों के यहां सवामणी के कार्यक्रम में आया हुआ था। दोपहर को जोहड़े में नहाने चला गया। नहाते समय पानी मे डूब गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। शव को राजकीय कपिल अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।