नीमकाथाना-सदर थानांतर्गत चला के पास भोपालपुरा में अचानक बोलेरो गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इसमें चालक की मौके पर मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने सदर पुलिस को सूचना दी ग्रामीण व पुलिस की मदद से मृतक को बाहर निकाला दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार गणेश्वर के सालावाली ढाणी के महेंद्र कुमार यादव पुत्र श्योराम यादव उम्र 31 वर्ष आज सुबह अपने घर से सीकर ड्यूटी पर जा रहा था। बीच रास्ते में अचानक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया उसमें उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। शव को गुहाला अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया शव को मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी। मृतक सीकर डिपो रोडवेज में कार्यरत कर्मचारी है। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।चला के पास भोपालपुरा में सालावाली के रोडवेज कर्मचारी की दुर्घटना में मौत
August 29, 2019