नीमकाथाना- शहर में स्थित मस्जिदों में बड़ी धूमधाम से ईद उल अजहा मनाई गई। शहर की जामा मस्जिद एवं छावनी में ईदगाह में सुबह 7:45 नमाज अदा की गई।
जामा मस्जिद में मौलाना अमजद रशीदी एवं छावनी में हाफिज निसार अहमद ने नमाज अदा कराई। सभी ने भाईचारे एवं सद्भावना के साथ अमन चैन की दुआ मांगी। नवाज अदा के बाद सभी ने एक दूसरे की गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस दौरान विधायक सुरेश मोदी, भाजपा नेता प्रमोद बाजौर सहित शहर कोतवाल विजय तिवाड़ी मय जाब्ते मौजूद रहे। बाजारों में पर्व पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।ईद उल अजहा की नवाज अदाकर भाईचारे व अमन चैन की दुआ मांगी
August 12, 2019