नीमकाथाना-- सर्वसमाज एवं सामाजिक संगठनों ने आक्रोश प्रदर्शित कर विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उन्नाव रेप प्रकरण की तीव्रता से जांच कर आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए व सीबीआई जांच की जाए। सरदार शहर के सोनपालसर में नेमीचंद की पुलिस कस्टडी में मौत व विमला नायक के साथ हुए कुकर एमएम को त्वरित सस्पेंड वह फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। उदयपुरवाटी में अशोक गुर्जर की मौत के मामले को दोबारा जांच करवाई जाए। किशनपुरा क्षेत्रीय में दलित समाज पर सामूहिक हमला इस मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अजीतगढ़ में संजू रायगढ़ की हत्या एवं ग्राम छापर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर युवक को ट्रैक्टर से बांधकर मारने का प्रयास किया गया।
ग्राम चला में युवक रोशन वर्मा को मारपीट कर गाड़ी से फेंक दिया गया इस घटना को पुलिस एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास कर रही है इस मामले की निष्पक्षता से जांच करें व अपराधियों को सजा दे उक्त मामलों सहित राजस्थान वह पूरे भारत में दलितों आदिवासियों मुस्लिम ओबीसी सहित अन्य वंचित तबकों के साथ वर्तमान में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन में मांग की है कि इन अपराधों को रोक कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए। इस दौरान राजेश भाईडा, गीगराज वर्मा, कपिलदेव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, महेंद्र सरपंच गांवली, उमेश मुंडोतिया, जुगल किशोर, श्योदान वर्मा, विकी डुमोलिया, जितेंद्र रछौया, शुभम चोपड़ा, सरजीत मेहरानीया, उमेश मंडोली, आशु अम्बेडकर, विकाश गांवड़ी, अशोक मेघवंशी, एडवोकेट सचिन, गगन मंडोली, पिंटू, मोनू जोड़ली, शेखर जोड़ली, अशोक निमोद, योग मंडोली, राजेश वर्मा, मुकेश मेहरानिया, बंटी वर्मा विकाश भुराड़िया, रवि तोडा, देवेंद्र सराय, मोती चौधरी, संजय जेफ, निहाल सिंह मंडोली, धर्मपाल, दीपक अम्बेडकर, सनी दिग्वाल, पिंटू दिग्वाल, सुभाष चला, सुभाष दिग्वाल, अंकित, मुकेश राहुल, नागर छापर, बालकृष्ण, मुकेश, बन्टी, सतपाल, मोनू मेहरानिया सहित सेकड़ो युवा उपस्थित रहे।
ग्राम चला में युवक रोशन वर्मा को मारपीट कर गाड़ी से फेंक दिया गया इस घटना को पुलिस एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास कर रही है इस मामले की निष्पक्षता से जांच करें व अपराधियों को सजा दे उक्त मामलों सहित राजस्थान वह पूरे भारत में दलितों आदिवासियों मुस्लिम ओबीसी सहित अन्य वंचित तबकों के साथ वर्तमान में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन में मांग की है कि इन अपराधों को रोक कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए। इस दौरान राजेश भाईडा, गीगराज वर्मा, कपिलदेव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, महेंद्र सरपंच गांवली, उमेश मुंडोतिया, जुगल किशोर, श्योदान वर्मा, विकी डुमोलिया, जितेंद्र रछौया, शुभम चोपड़ा, सरजीत मेहरानीया, उमेश मंडोली, आशु अम्बेडकर, विकाश गांवड़ी, अशोक मेघवंशी, एडवोकेट सचिन, गगन मंडोली, पिंटू, मोनू जोड़ली, शेखर जोड़ली, अशोक निमोद, योग मंडोली, राजेश वर्मा, मुकेश मेहरानिया, बंटी वर्मा विकाश भुराड़िया, रवि तोडा, देवेंद्र सराय, मोती चौधरी, संजय जेफ, निहाल सिंह मंडोली, धर्मपाल, दीपक अम्बेडकर, सनी दिग्वाल, पिंटू दिग्वाल, सुभाष चला, सुभाष दिग्वाल, अंकित, मुकेश राहुल, नागर छापर, बालकृष्ण, मुकेश, बन्टी, सतपाल, मोनू मेहरानिया सहित सेकड़ो युवा उपस्थित रहे।