नीमकाथाना-एसएनकेपी कॉलेज के लगभग साठ सत्तर विद्यार्थियों को कंप्यूटर विषय की प्रायोगिक परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित दिखाया गया और उन्हें शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा फेल कर दिया गया। इसको लेकर छात्रनेता विनोद कुमार सैनी सभी अनुत्तीर्ण छात्रों को लेकर शेखावाटी विश्वविद्यालय में उनके परिणाम को सही करने के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अवगत कराया कि इन विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में उपस्थित दिखाकर परिणाम दुबारा जारी किया जाए।
मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा भी शेखावाटी विश्वविद्यालय को कम से कम 10 बार अवगत करा दिया गया लेकिन इस बात का कोई समाधान ना हो सका। जिसपर शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा इस समस्या का समाधान 2 दिन में कर दिया जाएगा जो विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं उनके परिणाम को सही कर जल्दी परिणाम द्वारा जारी कर दिया जाएगा। समाधान नही होने और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।इ स दौरान में विजय माली, सतीश टीटी, दिनेश गुहाला, अशोक खादरा, राकेश सैनी, मनोज यादव, राजकुमार बाघोली व सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे। एसएनकेपी कॉलेज के छात्रों द्वारा शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन
August 20, 2019