नीमकाथाना- मोकलवास एव टोडा ग्राम पंचायत को अजीतगढ़ में शामिल करने पर ग्रामीणों ने विरोध जाहिर कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। ग्रामीणो की मांग है कि मोकलवास एव टोडा को पहले की तरह यथावत रखा जाए।
लोगो का कहना है कि मोकलवास एव टोडा नीमकाथाना पास पड़ता है जबकि अजीतगढ़ दूर होने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे समय और धन की हानि होती है। ग्रामीणो की मांग है कि पहले की तरह दोनो ग्राम पंचायतों को फिर से यथावत रखा जाए। इस दोरान अनेक लोग मौजूद रहे।मोकलवास व टोडा ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
August 05, 2019