गोगानवमी के मौके पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता पहलवानों को किया गया सम्मानित

Jkpublisher
पाटन- निकटवर्ती ग्राम हसामपुर में गोगानवमी के मौके पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में हसामपुर के आसपास क्षेत्र के अलावा बाहर से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। हसामपुर कुश्ती कमेटी के सदस्य छंगा योगी ने बताया कुश्ती दंगल में 5100 रुपये की कुश्ती में हंसराज मुसनोता और सुरेंद्र पैरा निजामपुर  के पहलवान के बीच हुई जिसमें हंसराज ने सुरेंद्र पहलवान को पराजित किया।
वहीं 3100 रुपये की कुश्ती के लिए मुकाबला पहलवान दयाराम खोरी तथा  हैप्पी के बीच हुआ जिसमें दयाराम खोरी विजयी रहे। 101 व 501 रुपए की काफी कुश्ती के बाद 1100 रुपए की  6 कुश्ती , 2100 रुपए की 4 कुश्ती,3100 रुपए की 2 कुश्ती और 5100 रुपए की 1 कुश्ती हुई वहीं गोगानवमी के अवसर पर लगे मेले में दिनभर गहमागहमी बनी रही।आयोजित गोगानवमी के अवसर पर कुश्ती मुकाबला देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !