प्रत्याशियों ने तीनों महाविद्यालयों में नांमाकन दाखिल किए पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

Jkpublisher
एसएनकेपी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए सात नांमाकन, महिला व संस्कृत महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए दो नांमाकन दाखिल हुए
नीमकाथाना- महाविद्यालयों में 27 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ
चुनावों को लेकर गुरूवार को शहर के तीनों महाविद्यालयों में नांमाकन दाखिल किए गए। जो सुबह 10 बजे से तीन बजे तक भरे गए। जानकारी के अनुसार प्राचार्य डाॅ. एसएन मीणा ने बताया कि सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए कुल सात आवेदन आए। उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, महासचिव के लिए दो एवं संयुक्त सचिव पद के लिए भी दो आवेदन प्राप्त हुए। 
वहीं राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य एमसी सैनी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई से सरोज गुर्जर व एबीवीपी से तनू सैनी ने आवेदन किया। उपाध्यक्ष के लिए एक एनएसयूआई से काजल सैनी का नांमाकन दाखिल हुआ जिससे सैनी र्निविरोध चुनी गई। महासचिव किरण सैनी व रेखा एवं संयुक्त सचिव पद के लिए कृष्णा व निकिता कुमावत ने आवेदन दाखिल किया हैं। महिला महाविद्यालय में 27 अगस्त को होने वाले चुनाव संपन्न करवाने के लिए शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया।
उक्त समिति लिंगदोह समिति की सिफारिशों की अनुपालनार्थ चुनाव संबधी शिकायतों के निवारण तथा आंचार संहिता की पालना करने का दायित्व सौंपा। जिनमें संयोजक संतोष कुमार वर्मा, सदस्य सुनिता खूंटेटा, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, पूजा सोनी व रिंकी सैनी को नियुक्त किय गया हैं। सीताराम मोदी राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य महेश कल्याण ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें लोकेश कुमार शर्मा व कमलेश कुमार गुर्जर, महासचिव के लिए राहुल शर्मा व राकेश कुमार गुर्जर, उपाध्यक्ष के लिए मनीष गुवारिया व दीपक कुमार वर्मा एवं संयुक्त सचिव के लिए एक सुनिता गुर्जर का नांमाकन दाखिल हुआ। गुर्जर
र्निविरोध घोषित हुई।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !