नीमकाथाना-रेलवे फाटक नंबर 89-90 के बीच कांवट के माधोकाबास(भादवाड़ी) में वुड्स ट्रेन के पिछले हिस्सों के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जानकारी के अनुसार दोपहर ढाई बजे के करीब वुड्स ट्रेन फूलेरा से रेवाड़ी जा रही थी। ट्रेन के डीब्बों की लूज सैटींग से पिछले हिस्से के डीब्बे अलग होकर बेपटरी होते हुए रेलवे लाइन से ट्रेक पर पड़ गये।
कांवट के भादवाड़ी में वुड्स ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, रेवाड़ी फुलेरा रुट की ट्रेनें रद्द
August 16, 2019