भूदोली(अशोक स्वामी)- राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक में मंगलवार को अक्षय ऊर्जा सरंक्षण एवं सदभावना दिवस पर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। प्राध्यापक डॉ सरदार सिंह रेवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत अनेक किस्म के पेड़ लगाए गए
तथा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सदभावना दिवस के रूप में बनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा, हरिसिंह, खड़गसिंह, किशनलाल,सुभराम यादव, श्रवण कुमार, उमराव सैनी, निर्मला मील, सुशीला कुमारी सहित विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।सद्भावना दिवस पर पेड़ लगाए, पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया
August 20, 2019