बालाजी मंदिर परिसर में पहल ग्रुप ने 30 पौंधे लगाकर देखभाल का जिम्मा लिया, पालिकाकर्मियों ने जल शक्ति अभियान के तहत वृक्षारोपण किया

Jkpublisher
नीमकाथाना-छावनी स्थित बालाजी मंदिर परिसर में पहल गु्रप के सदस्यों ने 30 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश लिया। गु्रप की अध्यक्षा सीमा मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप की सदस्यों ने मंदिर परिसर में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए सभी पौधो की देखभाल करने का जिम्मा लिया। ओर कहा कि आंतकवाद जैसे मुद्ददे बौने साबित होगें यदि इसी तरह धरती से पेड़ गायब होते रहे तो। साथ ही लोगों से एक जिंदगी एक पेड़ की अपील की।
एडवोकेट गोपाल शर्मा ने वृक्षारोपण की प्रंसशा की। इस दौरान विरांगना कविता सामोता, कोमल, पूजा, गोमती, डिंपल, विज्या, रेणू, निशा, रेखा, सुमन, दीपा, सुनिता मोदी, कविता, हीरा, पुष्पा, लता, राजू पंच, भंवरसिंह, घनश्याम अग्रवाल, लक्ष्मणसिंह, इंद्राज सैनी सहित बालाजी मित्रमंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं नगरपालिका कार्यालय में जल शक्ति अभियान के अंर्तगत पालिका कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया। जिसमें पालिका अधिशाषी अधिकारी सलीम खान के दिए गए निर्देशों में जल शक्ति अभियान के प्रभारी अभिषेक सैनी के साथ कार्यवाहक सफाई निरीक्षक गोपालसिंह शेखावत, बृजमोहन सैनी, दिनेश सैनी, जितेन्द्र मारवाल ने श्रमदान कर वृक्षरोपरण कार्यक्रम में भाग लिया।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !