गणेश्वर(उमेश शर्मा)- गणेश्वर में गुरूवार को हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में खेल दिवस आयोजित किया गया। खेल दिवस का शुभारंभ विधायक सुरेश मोदी ने किया। कार्यक्रम में वल्र्ड पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता छगन लाल मीणा को सम्मानित किया।
खेल दिवस में अनेक प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिनमें 1500 मीटर दौड़, कब्बड़ी, कुश्ती एवं बाॅलीबाल प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर लगभग 23 गांवों की टीमों के खिलाडियों व गणेश्वर गांव की स्कूलों के बच्चों ने भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। विजेताओ को ईनाम वितरण किया। कार्यक्रम अनिल कुमार के मार्गदर्शन में सपन्न हुआ।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान सुरेश पहलवान, दुर्गा पहलवान, उदय पहलवान, विजय पहलवान, जाबर पहलवान, राम कुमार पहलवान, मांगा पहलवान, सांवर मल पहलवान, बाबू लाल पहलवान, लाला पहलवान, धर्मपाल पहलवान सहित डाॅ. मानवेद सिंह, अंकित सिंह तंवर, आनवेद सिंह, कपिल चंद, मुकुल चैधरी, जय सिह तंवर, भजल लाल, लाला सैनी, शीशराम गुर्जर, सरजीत यादव, उमेश आदि मौजूद रहे।
खेल दिवस में अनेक प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिनमें 1500 मीटर दौड़, कब्बड़ी, कुश्ती एवं बाॅलीबाल प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर लगभग 23 गांवों की टीमों के खिलाडियों व गणेश्वर गांव की स्कूलों के बच्चों ने भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। विजेताओ को ईनाम वितरण किया। कार्यक्रम अनिल कुमार के मार्गदर्शन में सपन्न हुआ।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान सुरेश पहलवान, दुर्गा पहलवान, उदय पहलवान, विजय पहलवान, जाबर पहलवान, राम कुमार पहलवान, मांगा पहलवान, सांवर मल पहलवान, बाबू लाल पहलवान, लाला पहलवान, धर्मपाल पहलवान सहित डाॅ. मानवेद सिंह, अंकित सिंह तंवर, आनवेद सिंह, कपिल चंद, मुकुल चैधरी, जय सिह तंवर, भजल लाल, लाला सैनी, शीशराम गुर्जर, सरजीत यादव, उमेश आदि मौजूद रहे।