एसएनकेपी महाविद्यालय का ताज छात्र विकास मोर्चा के विनोद कुमार सैनी के नाम

Jkpublisher
सर्वसमाज के कुलदीप चौधरी को 396 मतों से मात दी
छात्र विकास मोर्चा का तीन पदों पर कब्जा, संयुक्त सचिव सर्वसमाज के नाम
नीमकाथाना-छात्रसंघ चुनाव 2019 मतगणना सुबह 11 बजे शुरू हुई। जिसमें राजकिय सेठ नंदकिशोर पटवारी महाविद्यालय में मतगणना पूरी हुई। जिसमें बड़ा ही रोचक मुकाबला सामने आया है। अध्यक्ष पद पर छात्र विकास मोर्चा से विनोद कुमार सैनी को 1022 व सर्वसमाज से कुलदीप चौधरी के 626 व सोनू मीणा के 439 एवं हंसराज गुर्जर को 37 मत प्राप्त हुए। विनोद कुमार सैनी ने सर्वसमाज के कुलदीप चौधरी को 396 वोटों से परास्त किया। 41 मत रद्द हो गए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर छात्र विकास मोर्चा से सोम कुमार मीणा के 1271 व सर्वसमाज के सुनील कुमार जांगिड़ के 736 मत मिले। 158 मत रद्द हो गए। महासचिव पद पर छात्र विकास अभयसिंह के 1052 तो वहीं सर्वसमाज के प्रशांत जोशी के 914 वोट मिले। 199 मत रद्द हो गए। संयुक्त सचिव में सर्वसमाज के जयप्रकाश योगी को 1176 मत प्राप्त हुए जिनमें छात्र विकास मोर्चा के सन्नी दयाल दिगवाल को 771 मत मिले।
जीत का अंतर 405 हुआ। 218 मत निरस्त हो गए। निर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी ने सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया। ओर कहा की कॉलेज में छात्र छात्राओं के हितों को लेकर कार्य करूंगा। रिक्त पद व पुस्तकालय में किताबों की कमी को पूरा करने को लेकर संघर्ष करूंगा। सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। एसडीएम अंजू शर्मा, एएसपी दिनेश अग्रवाल, डिप्टी रामवतार सोनी, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, बीडीओ राजूराम सैनी, पाटन नायब तहसीलदार सतवीर यादव व पाटन बीडीओ रेखारानी व्यास ने दौरा कर प्रशासनिक व्यवस्था सम्भाल रखी थी। वही कानूनी व्यवस्था को शहर कोतवाल कमल कुमार, सदर थानाधिकारी मनीष शर्मा सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात रहे।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !