नीमकाथाना-27 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर गुरूवार को एसएनकेपी महाविद्यालयों में नांमाकन दाखिल किए गए। जो सुबह 10 बजे से तीन बजे तक भरे गए। महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए कुल सात आवेदन आए। उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, महासचिव के लिए दो एवं संयुक्त सचिव पद के लिए भी दो आवेदन प्राप्त हुए।
एसएनकेपी महाविद्यालय में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नही करने पर गड़बड़ी की आशंका को लेकर छात्र नेताओं ने कॉलेज लोकायुक्त को शिकायत भेजी। जिसमें बताया कि नामांकन का समय पूरा होने के बाद राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में आवेदन करने वालों की सूची जारी नही की गई। इसके चलते प्रत्याशी आपत्ति दर्ज नहीं करवा पाए। कॉलेज प्रशासन पर छात्र नेताओं ने चुनाव में मिलीभगत के आरोप लगाए।एसएनकेपी महाविद्यालय में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नही करने पर छात्र नेताओं ने लोकायुक्त को शिकायत भेजी
August 22, 2019