नीमकाथाना- अखण्ड भारत दिवस पर जम्मू कश्मीर से धारा 370,35A हटाये जाने की खुशी में भव्य तिरगा यात्रा 14 अगस्त सायंकाल सवा चार बजे निकाली जाएगी। जो फाटक नंबर 76 से शहर के मुख्य मार्गो ने होकर गुजरेगी। यात्रा संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के लिये व्यापक तैयारियां की जा रही है ।यात्रा को सुव्यवस्थित ओर भव्य बनाने के लिये एक टीम बनाई गई है। जिसमे प्रमोद बाजोर ,महेंद्र सोमानी ,जे पी लोढ़ा, महेंद्र गोयल, संजय संघी, अशोक अग्रवाल, केदार केडिया, नरेंद्र सिंह शेखावत, नरेश कुमार, गजेंद्र सिंह, हरि सैनी, मन्नाराम कामरेड को यात्रा को सफल करने के लिये अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।
तिरंगा यात्रा की तैयारियां पूरी, बुधवार को शहर के मुख्य मार्गो ने निकलेगी यात्रा
August 13, 2019