नीमकाथाना-राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर अंग्रेजी व भूगोल में प्रवेश की प्रथम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची जारी करने के बाद रिक्त रहे स्थानों के लिए नवीन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्राचार्य प्रो. एमसी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूगोल विषय केवल EWS व अंग्रेजी विषय मे EWS ओबीसी, एससी एसटी व एमबीसी वर्ग में स्थान रिक्त है। जिनके लिए 01 अगस्त से 07 अगस्त तक उच्च शिक्षा पोर्टल पर नवीन आवेदन किये जा सकते है। इनकी वरीयता सूची 09 अगस्त को जारी होगी। 12 अगस्त तक ईमित्र पर शुल्क जमा होगी। प्रवेश की प्रथम सूची की छात्राओं के प्रमाणपत्रों की जांच की अंतिम तिथि 03 अगस्त व ईमित्र पर फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 04 अगस्त है।
राजकीय महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में रिक्त पदों के लिए नवीन आवेदन शुरू
August 01, 2019